पौड़ी गढ़वाल / पैठाणी:
उत्तराखंड के प्रसिद्ध पैठाणी राहु मंदिर समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों में ऑनलाइन पूजा के नाम पर वसूली की जा रही है फेसबुक पेज पर वीडियो और फेसबुक पेज बनाकर मंदिरों में ऑनलाइन पूजा के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है
पहला मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी राहु मंदिर का सामने आया है इस मंदिर में सावन के समय राहु की पूजा करने को लेकर चंदा मांगा जा रहा है यह पैसा ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है हमारे द्वारा जब इस मसले पर पड़ताल की गई
तो पूरा मामला ही गोलमाल लगा
हमारे द्वारा फेसबुक पेज पर जब पैठाणी राहु मंदिर में पूजा करने को लेकर पड़ताल की गई तो ऑनलाइन पेमेंट के समय कैंसिल बटन दबाते ही कई नंबरों से फोन आने शुरू हो गए और वह हमसे मंदिर में पूजा करने को लेकर अलग-अलग पैकेज बताने लग गए,
हम स्वयं पैठाणी के राहु मंदिर से अच्छी तरह से वाकिफ है यहां इस तरह की कोई भी पूजा नहीं होती है जब हमारे द्वारा उनसे यह पूछा गया कि किस पंडित के द्वारा यहां पूजा की जाएगी तो वह फोन काट कर थोड़ी देर में बताने को कहने लगे
उसके पश्चात हमारे द्वारा जब व्यक्तिगत तौर पर मंदिर में रहकर ही पूजा करने की बात कही गई तो उनके द्वारा यह संभव नहीं हो पाएगा कहकर फोन काट दिया गया
स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र कंडारी से हमारे द्वारा जब ऑनलाइन मंदिर में पूजा के नाम पर बातचीत की गई तो क्षेत्र पंचायत वीरेंद्र कंडारी के द्वारा ऑनलाइन पूजा की बात को नकार दिया गया
सोशल मीडिया पर जिन मंदिरों में ऑनलाइन पूजा के पैकेज पेश किया जा रहे हैं वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है ऑनलाइन राहु पूजा को लेकर स्थानीय पंडित दामोदर गोदयाल भी कहते हैं कि यहां लोग खुद आकर पूजा करते हैं अगर किसी को जब भी पूजा करनी हो तो वह स्थानीय पंडित से संपर्क करते हैं,
इस मामले में अभी पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है लेकिन यदि इसमें जांच होगी तो असली मामला समझ में आएगा फिलहाल तो यह पूरा मामला बड़ा फर्जीवाड़ा की तरफ इशारा कर रहा है।