News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : हरियाली तीज का पर्व आम आदमी पार्टी कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम…

देहरादून : आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रकाश विहार देहरादून मे पार्टी से जुड़ी व कार्यकर्ताओ ने हरियाली तीज का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया अवसर पर महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई,जिसमे चूड़ी कम्पिटिशन गजब का रहा, बिछुवा कम्पिटिशन मनमोहक था, तीज क्वीन के लिए श्रृंगार से संबंधित बस्तुएं जो महिलाओं ने पहनी हुई थी उनकी गिनती की गई तीज क्वीन प्रतियोगिता तो बहुत ही आकर्षण का केन्द्र बनी रही| विभिन्न प्रतियोगिताओं मे निर्णय लेने के लिये श्री अशोक सेमवाल, डी के पाल,मोहम्द नसीम खान जज की भूमिका मे रहे|

 

ओर नृत्य प्रतियोगिता में शबाना प्रथम, अक्षरा द्वितीय, व भावना तृतीय,स्थान पर रही, अन्य प्रतियोगिताओ ने कांटे की टक्कर दी, तीज क्वीन प्रतियोगिता में  यामनी सिंह व मंदोदरी बराबर रही|जज की भूमिका निभा रहे अशोक सेमवाल, डी के पाल, नसीम खान के द्वारा पर्ची निकाल कर निर्णय लिया गया, यामनी सिंह तीज क्वीन बनी|

 

कार्यक्रम बहुत ही मनोरंजक रहा,कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर व मनमोहक था आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की वरिष्ठ नेत्री सुदेश सैनी ने कहा हरियाली तीज का पर्व एक बहुत ही सुन्दर व मनमोहक पर्व है आज के दिन हम सब बहने एक दूसरे के साथ मिल जुलकर एन्जॉय करते है ओर अलग -अलग प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लेते है वरिष्ठ नेत्री व वरिष्ठ समाजसेविका सुदेश सैनी (मसूरी ) व सुधा पटवाल,सीमा कश्यप, शबाना, भावना, डिम्पल सिंह( पूर्व आप प्रदेश उपाध्क्ष) रिहाना प्रवीन, यामनी सिंह, संध्या चोटाला, दीपा, गीता सिंह, अक्षरा, प्रीति,तहमीना खान, उजमा अंसारी, पूनम सिंह, सरिता गौतम,आदि दर्जनों महिलाये उपस्थित रही

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: