देहरादून : महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर पुलिस…
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर, किया परिजनों के सुपुर्द
कोतवाली /डालनवाला : 02-08-2024 को थाना डालनवाला में वादी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0- 166/ 24 धारा 137-2 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
नाबालिक की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा पतारसी/सुरागरसी तथा सर्विलांस की मदद से 03-08-2024 को डालनवाला क्षेत्र से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ में नवीन पुत्र पुत्र विनोद निवासी ग्राम चोपड़ा पोस्ट गवरी तहसील चौहटटाखल पौड़ी गढ़वाल हाल पता बलवीर रोड देहरादून द्वारा उसे बहला फुसला कर ले जाने की बात बतायी गई, जिस पर उक्त अभियोग में पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नवीन को बलबीर रोड, डालनवाला से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त :-
नवीन पुत्र विनोद निवासी ग्राम चोपड़ा पोस्ट गावड़ी, तहसील चौहटखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल बालवीर रोड, थाना डालनवाला, देहरादून उम्र 22
पुलिस टीम :-
(1)- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी आराघर
(2)-म0उ0नि0 सरिता बिष्ट
(3)-कान्स0 अनिल पयाल