News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : तमंचे के बल पर युवती को डराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

देहरादून : तमंचे के बल पर युवती को डराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

विकासनगर : आज 18.08.2024 को वादिनी निवासी कालसी देहरादून अपने परिवारजनो के साथ एक अभियुक्त को लेकर कोतवाली विकासनगर आयी तथा एक प्रार्थना पत्र दिया कि आज -18/8/2024 को कालसी से विकासनगर आते समय जीवनगढ के पास अभियुक्त सचिन तोमर निवासी ग्राम बाघना थाना/तहसील कालसी जनपद देहरादून द्वारा वादिनी के गाडी से उतरने के पश्चात पैदल जाते समय पहले उसके साथ छेडखानी करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु जब उसने इसका विरोध किया तो अभियुक्त द्वारा उसे अपने पास रखे तमंचे को दिखाकर जबरदस्ती उससे दोस्ती करने तथा मना करने जान से मारने की धमकी दी गयी। जिस पर युवती द्वारा अपने परिजनों मौके पर बुला लिया गया, जिनके द्वारा अभियुक्त सचिन तोमर उपरोक्त को मय तमंचे व कारतूस के उक्त स्थान से पकडकर कोतवाली विकासनगर लाया गया। जिस पर अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए उसके विरूद्ध मु0अ0सं0: 266/2024 धारा: 126(2)/351(3) भा0न्या0सं0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

नाम पता अभियुक्त:-

 

सचिन तोमर पुत्र हर सिंह निवासी ग्राम बाघना, थाना कालसी, जनपद देहरादून।

बरामदगी:-

 

एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस

error: Content is protected !!