कैलाश रिवर बेड मिनरल्स कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज…
आज 20.08.2024 को थाना सहसपुर पर वादी अकरम पुत्र सगीर निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र विपक्षी गण 1- हारून 2-सलमान 3-शौकीन 4-सद्दाम 5-रईस 6-आदिल 7-फरीद आदि के द्वारा 19.08.2024 की रात्रि करीब 23.36 बजे धर्मावाला चौक स्थित कैलाश रिवर बेड मिनरल्स कंपनी के चेक पोस्ट पर एक राय होकर वादी तथा वादी के साथियों के साथ मारपीट करने तथा कंपनी का सामान क्षतिग्रस्त करने के संबंध में सूचना दी।
सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 242/2024 धारा 191(2), 115(2) 324(4) भारतीय न्याय संहिता बनाम हारून आदि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सत्येंद्र भाटी चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर द्वारा संपादित की जा रही है।