विकासनगर : मंगलवार को आदि होटल में वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार कल्याण समिति का गठन किया गया सर्व सहमति से पत्रकार कल्याण समिति का अध्यक्ष महेश रावत और उपाध्यक्ष विनोद रौथान को चुना गया।
पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश रावत ने कहा कि पत्रकारों की पेंशन, बीमा और उनके हितों के बारे में शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि पछुवादून में बाहरी क्षेत्र से घुसपैठी पत्रकार यहां का माहौल खराब कर रहे हैं जिससे पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी देहरादून से शीघ्र वार्ता की जाएगी,वहीं उपाध्यक्ष विनोद रौथान ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे ही सभी संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित को लेकर अपनी अपनी बात को रखा। इस मौके पर महासचिव देवेंद्र राय सचिव राजिक खान,कोषाध्यक्ष मोनू सैनी, मीडिया प्रभारी जोगिंदर सिंह बेदी,संगठन निदेशक मौ. मोहसिन को बनाया गया।