News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : अंतरराज्यीय चैन स्नैचर आया पुलिस की गिरफ्त में…

 

कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

देहरादून, हरिद्वार तथा नजीबाबाद में हुई लूट की 03 घटनाओं का हुआ अनावरण

 

अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, उ०प्र० तथा उत्तराखंड में लूट, चोरी व कई अन्य आपराधिक वारदातों को दे चुका है अंजाम

 

अभियुक्त के कब्जे से देहरादून, हरिद्वार तथा नजीबाबाद से संबंधित घटनाओं का माल हुआ बरामद

 

कोतवाली नगर : 16/08/2024 को थाना कोतवाली नगर पर गणेश कोठियाल S/O केशवानन्द कोठियाल R/O महालक्ष्मीपुरम लेन न0 2, मोथरोवाला, देहरादून ने आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि  16/08/2024 को दोपहर के समय उनकी माताजी उनके वन विभाग के आफिस तिलक रोड से अपने दो अन्य साथियों के साथ बाजार की तरफ जा रहे थी तभी एक अज्ञात मोटरसाइकल सवार द्वारा पीछे से झपटटा मारकर उनकी माताजी की चैन (सोने की) छीन ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 352/24 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों थाना कोतवाली नगर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व ठोस सुराग रसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान 01/09/2024 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नजर हसन पुत्र नूर हसन निवासी नई बस्ती, रायपुर, सादात थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता – लालपानी, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी, उम्र 35 वर्ष को नेशनल हिन्दू कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया,

 

पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा 16-08- 24 को बिंदाल पुल के पास से एक महिला के गले से झपट्टा मार कर चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा 18-07-2024 को डोईवाला से एक काली स्कूटी चोरी करना , 19-07-2024 को हरिद्वार में चैन लूट की घटना को अंजाम देना तथा 19/07/24 को ही नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश मे अपने साथी अली हसन के साथ सेवाराम मोहल्ले से एक लड़की के गले से सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम देना बताया गया। नजीबाबाद की घटना में अभियुक्त के साथी द्वारा चैन के एवज में अभियुक्त को 22 हज़ार रुपये दिए गए थे।

 

अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से देहरादून की घटना में लूटी गई चैन, हरिद्वार की घटना में लूटा गया लॉकेट तथा नजीबाबाद की घटना से संबंधित नगदी बरामद की गई।

नाम पता अभियुक्त:-

नजर हसन पुत्र नूर हसन निवासी नई बस्ती रायपुर सादात थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता – लालपानी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी, उत्तराखंड, उम्र 35 वर्ष।

 

अभियुक्त से बरामद माल:-

 

1- 01 स्प्लेंडर बाइक, (हरिद्वार व देहरादून की घटना मे प्रयुक्त)

 

2- 01 चैन मय लॉकेट ( संबंधित मु0अ0सं0- 352/24 धारा 304(2) बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद देहरादून|)

 

3- एक लॉकेट (संबंधित मु0अ0सं0-721/24 धारा 304(2)बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार)

 

4- रुपये 5000 नगद (संबंधित मु0अ0सं0- 380/24 धारा 304 (2) बीएनएस 2023, थाना नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश)

आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-

 

1.- मु0अ0सं0- 352/24 धारा 304(2) बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद देहरादून

 

2.- मु0अ0सं0-721/24 धारा 304(2)बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार

 

3.- मु0अ0सं0- 380/24 धारा 304 (2) बीएनएस 2023 थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश

 

4- मु0अ0सं0- 259/24 धारा 303(2) बीएनएस 2023 थाना डोईवाला जनपद देहरादून

 

5.- मु0अ0सं0- 62/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल

 

6.- मु0अ0सं0- 70/23 धारा 392/411 भादवि थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून

 

पुलिस टीम :-

 

1- उ0नि0 साहिल वशिष्ठ, प्रभारी चौकी खुडबुड़ा

2- उ0नि0 विकसित पंवार,

3- का0 धीरेन्द्र पतियाल

4- का0 अनोज राणा,

5- का0 विनोद चमियाल

6- का0 किरण SOG

7- का0 अमित चौधरी – SOG देहरादून |

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: