News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : इंस्ट्राग्राम पर गाली गलोच,आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार…

 

इंस्ट्राग्राम पर गाली गलोच,आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

विकास नगर : -03/09/2024 को राकेश तोमर उत्तराखण्डी अध्यक्ष रुद्र सेना देवभुमि विकासनगर उत्तराखण्ड आदि ने थाना आकर एक प्रार्थना पत्र विपक्षी रहीश नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर पहाडी समाज को गाली देना व देख लेने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा-196(1)/351(3)352 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 विनय मित्तल चोकी प्रभारी हर्बटपुर थाना विकासनगर के सुपुर्द की गयी।

चुंकि उक्त अपराध विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाकर माहौल खराब करने संबंधी था। अतः प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अज्ञात अभियुक्त की इंस्टाग्राम आईडी से टेक्निकल टीम द्वारा अभियुक्त के बारे में जानकारी तत्काल किए जाने तथा अभियुक्त के विरुद्ध यथाशीघ्र वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विवेचक द्वारा एसओजी की मदद से अभियुक्त के बारे में लाभप्रद जानकारी जुटा कर उसका नाम पता ज्ञात किया गया तो अभियुक्त का नाम रहिश मलिक पुत्र इलियास निवासी गली न0 55 सुंधालेहडी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 होना पाया गया। इसके बारे में जानकारी हुई की पूर्व में भी इसके द्वारा सामाजिक वैमनस्य्ता फैलाने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रहते हुए इस प्रकार से कार्य किए थे और उसके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश के थाना पुरूवाला में भी मुकदमा अपराध संख्या 131/24 धारा 351,352 bns पंजीकृत है।

अभियोग के अनावरण हेतु चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज 04.09.2024 को प्रकाश में आए अभियुक्त रहिश मलिक पुत्र इलियास उम्र 22 वर्ष निवासी गली न0 55 ग्राम सुंधालेहडी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 को नियमानुसार इसके घर से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम:-

उप निरीक्षक विनय मित्तल चौकी प्रभारी हरबर्टपुर

का. कुलदीप कुमार

का. प्रवीण कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: