News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग की टीम पर फायरिंग, चौकी इंचार्ज निलंबित, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित…

 

 

उधमसिंह नगर,

उधमसिंह नगर में वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग के मामले में जिले के नव-नियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कड़ा कदम उठाते हुए चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सस्पेंड कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन भी किया गया है।

 

यह घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब पीपल पड़ाव रेंज के जंगलों में कुछ अज्ञात तस्करों के होने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली। इस सूचना के आधार पर वन टीम ने चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को मामले की जानकारी दी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने अपनी अनुपस्थिति की सूचना देकर कार्रवाई से किनारा कर लिया। वन टीम के अकेले ही जंगल में घुसने पर तस्करों और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें रेंजर रूप नारायण गौतम सहित चार वन कर्मी गोली लगने से घायल हो गए।

 

मामले की समीक्षा के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पाया कि चौकी इंचार्ज ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया था। पहले से ही चौकी इंचार्ज पर तस्करों पर कार्रवाई न करने के आरोप लगते रहे थे, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

 

एसएसपी मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से चार टीमें गठित की गई हैं, जिसमें एक टीम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की भी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वन विभाग की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

 

वन विभाग की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!