News India24 uk

No.1 News Portal of India

नाबालिग़ लड़की की अश्लील विडीयो, जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने, जान से मारने की धमकी देने के अपराध में अभियुक्त राशीद व साकीर गिरफ्तार…

विकासनगर : 21/09/2024 को वादी मुकदमा राकेश (काल्पनिक नाम) निवासी विकासनगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र अपनी नाबालिक पुत्री रुचि (काल्पनिक नाम ) को राशीद व साकीर के द्वारा अपनी गाडी में बैठाकर अश्लील विडीयो बनाना तथा जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा- 70(2)/77/351(3)BNS व धारा 5G/6 पोक्सो अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग कि विवेचना उ0नि0 नीमा रावत थाना विकासनगर के सुपुर्द की गयी ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में निरीक्षक विकासनगर द्वारा अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु तत्काल उ0 नि0 नीमा रावत के नेत्रत्व में टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा आज 22.09.2024 को अभियुक्त 1.राशिद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष, 2. साकिर पुत्र नासिर निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष को पुल न0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया गया। मा न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त:-

1.राशीद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष ।

2.साकिर पुत्र नासिर निवासी जीवनगढ विकासनगर उम्र-20 वर्ष

पुलिस टीम:-
Lउ0नि0 नीमा रावत कोतवाली विकासनगर ।
हे0का0 रामगोपाल सैनी
कानि0 1354 चमन सिह चौहान

error: Content is protected !!