News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी ख़बर : 50 लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

50 लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

किच्छा।  खबर उधम सिंह नगर जिले के किच्छा से है। चेकिंग के दौरान किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किच्छा पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान यूपी के बरेली निवासी एक नशा तस्कर को करीब 50 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बरामद की गई स्मैक को देहरादून में सप्लाई किया जाना था। ऊधम सिंह नगर जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई।

इसी कार्रवाई के दौरान किच्छा पुलिस ने आरोपी के पास से 161 ग्राम स्मैक बरामद की। तस्कर के एक साथी पुलिस को चकमा दे फरार हो गए। । एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा एवं दरऊ चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम थाना शेरगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी कमल सिंह पुत्र विजयपाल सिंह बताया। कमल सिंह के पास से पुलिस ने 161 ग्राम स्मैक बरामद कर कब्जे में ले ली। पूछताछ में उसने बताया बरामद स्मैक उसने अपने फरार साथी सचिन पुत्र वीरपाल व सन्नी पुत्र नन्हे सिंह निवासी शीशगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के साथ फतेहगंज जनपद बरेली निवासी अरून से ली थी। तीनो इसकी डिलीवरी देने आए थे। किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

error: Content is protected !!