News India24 uk

No.1 News Portal of India

नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार…

 

देहरादून : 28-09-24 को वादी द्वारा थाना सहसपुर देहरादून ने थाना हाजा पर आकर एक किता तहरीर बाबत एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के साथ जबरदस्ती छेड़खानी कर अश्लील हरकतें करना व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देना के संबंध में लाकर दाखिल किया l जिसमें नाबालिक तथा उम्र काफी कम होने के कारण थाना सहसपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ-साथ तुरंत थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 281/24 धारा 74/351B.N.S व 7,8 पोक्सो एक्ट बनाम सोहेल खान पंजीकृत कराया गया तथा उच्च अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु 3 टीमों का गठन किया गया जिसमें एक टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा तथा दूसरी टीम द्वारा स्थानीय मुखबीर से संपर्क बनाकर तथा तीसरी टीम थाना मोबाइल और चीता मोबाइल द्वारा आरोपी व्यक्ति की तलाश हेतु निर्देशित किया गया l आज 29-09-24 को अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सोहेल खान को शीतल नदी के पुल से जस्सोवाला की तरफ जामुनखाता मार्ग से गिरफ्तार किया गया l

नाम पता अभियुक्त:-

सोहेल खान पुत्र फरीद निवासी ढकरानी बड़ी मस्जिद के पास विकास नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष

पुलिस टीम थाना सहसपुर:-

1- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी
2-वo उo निo शिशुपाल राणा
3- मoउoनिo रश्मि रावत
4- कांo 1274 विकास त्यागी

error: Content is protected !!