News India24 uk

No.1 News Portal of India

बैठक के सप्ताह के भीतर ही मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को धरातल पर करने की प्रक्रिया शुरू, निविदा हुई आमंत्रित…

 

बैठक के सप्ताह के भीतर ही मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को धरातल पर करने की प्रक्रिया शुरू, निविदा हुई आमंत्रित।

टीम के निरंतर प्रयास और मंथन से ले जाते वास्तविकता की ओर

पीपीपी मॉडल पर मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापना हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू।

जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड पर आधारित है यह व्यवस्था, इस फैसले से बढ़ेगा रोजगार और आय।

देहरादून में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए डीएम का अभिनव प्रयास, बुनियादी ढांचा बढ़ाने का कर रहे निरन्तर प्रयास

प्रथम चरण में शहर के मुख्य स्थलों पर स्थापित किये जाएंगे मल्टीपल ईवी चार्जिंग प्वांईट, स्थलों किया गया है चिन्हित।

देहरादून : 3 अक्टूबर 2024, (जि.सू का), शहर में जल्द ही नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नजर आएंगे ई वी चार्जिंग पॉइंट, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य। विगत सप्ताह जिला अधिकारी ने मल्टीपल ई वी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने हेतु बैठक लेते हुए स्थान चिन्हित करने हेतु समिति का गठन किया था, समिति में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग सहित राजस्व के अधिकारी शामिल हैं ।
डीएम के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह एक जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड प्रक्रिया है। संबंधित कंपनी को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे जहां कंपनी स्वयं अपने उपकरण आदि स्थापित करेंगे। इससे एक तरफ नगर निगम की आय में वृद्धि होगी वहीं रोजगार के अवसर भी खुलेंगे तथा शहर में इलेक्ट्रॉनिक वाहन संचालन को बढ़ावा मिलेगा। शहर में प्रथम चरणमें आईएसबीटी, गांधी पार्क, महाराणा प्रताप चौक, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, लच्छीवाल टोल प्लाजा,मॉल ऑफ देहरादून, अजबपुर फ्लाईओवर, बल्लूपुर फ्लाईओवर, विधानसभा रोड आदि स्थानों पर मल्टीपल ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाने की है योजना।

error: Content is protected !!