News India24 uk

No.1 News Portal of India

हरियाणा मे मिली हार, काँग्रेस के अहंकार का परिणाम : एस एस कलेर

 

हरियाणा मे मिली हार, काँग्रेस के अहंकार का परिणाम : एस एस कलेर

कांग्रेस का अतिआत्मविश्वास और घमण्ड हुआ चूर : एस एस कलेर

आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने आज हरियाणा व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावो पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार का नतीजा हरियाणा चुनाव में आया हैं वह भाजपा के लोकप्रियता या सुशासन का प्रमाण नही बल्कि कांग्रेस के अति आत्मविश्वास और गुरुर के मद्देनजर लिए गया वह निर्णय है जिसके चलते नामांकन के अंतिम दौर तक कांग्रेस पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न करने के फैसला आत्मघाती साबित हुआ।

राहुल गाँधी के द्वारा कहे जाने के बाद भी हरियाणा के स्थानीय नेताओ ने गठबंधन नही करने का निर्णय लेकर जो फैसला लिया यह उसी का परिणाम प्रदर्शित करता हैं। कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी को निरंतर नजरअंदाज करना भारी पडा है।

वही जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी मेहराज मलिक की ऐतिहासिक जीत सीमांत प्रदेश मे केजरीवाल माॅडल की लोकप्रियता का प्रमाण बयाँ कर रही है।

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे आगामी सभी चुनाव पूरी मजबूती से लडने को तैयार है।।

error: Content is protected !!