News India24 uk

No.1 News Portal of India

वरुणावत पर्वत जंगल में भटके तीन श्रद्धालुओं को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

जनपद उत्तरकाशी, महिडांडा, वरुणावत पर्वत क्षेत्रान्तर्गत जंगल मे भटके 03 लोगों को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

आज 22 अक्टूबर 2025 को आपदा कंट्रोल रूम, उत्तरकाशी से जानकारी मिली कि महिडांडा, वरुणावत पर्वत के जंगल क्षेत्र में 03 व्यक्ति रास्ता भटक गए हैं, जिनके द्वारा फ़ोन से भटक जाने की सूचना दी गयी है।

उक्त सूचना पर उप निरीक्षक आशुतोष चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम समय तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम व जिला पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहन सर्चिंग के उपरांत 03 लोगो को सकुशल ढूंढ लिया गया जिन्हें 112 के सुपर्द किया गया।

रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों की पहचान निम्नानुसार की गई है —

1. दीप्ति गुरुजी प्रखर दास जी महाराज, सनी मंदिर वातवृक्ष, सुकरताल, मुजफ्फरनगर, उम्र 35 वर्ष

2. अचलानंद पुरी, चेले बावात्मानंद, निवासी ॐ ऋषि संघ, श्यामपुर, ऋषिकेश, उम्र 36 वर्ष

3. पूजा रमानी पुत्री दत्ता राम रमानी, निवासी हाउस नं. 122B, दत्ता मंदिर, ठाकुरद्वारा रोड, मुंबई-2, उम्र 36 वर्ष

error: Content is protected !!