सहसपुर: वन विभाग ने अवैध खनन करने के उद्देश्य से फॉरेस्ट रिजर्व क्षेत्र में घूसे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया है।
सहसपुर चौहड़ पुर रेंज के रेंज अधिकारी पंकज ध्यान के द्वारा बताया गया कि चांद पुर अनुभाग में आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन के उद्देश्य से घुसे तीन ट्रैक्ट्स को ट्रॉली सहित सीज कर दिया गया है जिन्हें चांद पुर चौकी में खड़ा कर दिया गया और बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं में चालान कर कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग की टीम अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में वन बीट अधिकारी राजेश कुमार, विपिन सिंह ,लोकेश धामी आदि मौजूद रहे।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी वन विभाग की टीम के इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

