विकासनगर– कालसी वन प्रभाग की टीमली रेंज की टीम ने दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को टीमली वन क्षेत्र के माजरी अनुभाग के कंपार्टमेंट माजरी में 2 साल के सूखे पेड़ों का अवैध पाटन में संलिप्त नौशाद पुत्र श्री जमील को गिरफ्तार कर दिनांक 31 अक्टूबर को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त द्वारा कारित अपराध भारतीय वन अधिनियम 1927 यथा संशोधित 2001 की धारा 26 (1)(च)41 42 व 52 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किस श्रेणी में आता है।
वन रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी के द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई है कि आरक्षित वन में अवैध पाटन, अवैध शिकार करना वन एवं वन्य जीवों के अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है यदि इस प्रकार की किसी भी अपराध क्षेत्रीय जनता की जानकारी में आता है तो तुरंत इसकी सूचना निकटतम चौकी पर या विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 में देकर वन विभाग की सहायता करने का काम करें। वन विभाग की टीम में वन दरोगा आनंद रमोला, वन दरोगा धीरज कोटनाला ,वन बीट अधिकारी अजय कुमार, वन बीट अधिकारी विपुल , एवं सचिन वीर सहायक में शामिल रहे।

