विकासनगर-पछवादून की यमुना नदी से लगते इलाकों में खनन माफिया दिन-रात उप खनिज सामग्री लूट रहें हैं। यमुना नदी के किनारे नंबर एक पुल और भीमावाला राइस मिल के साथ अन्य जगह से मजदूर व जेसीबी नुमा टमटम मशीन की मदद से खुदाई कर रोजाना 8 से 10 लाख रुपए का अवैध खनन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि अवैध खनन को रोकने के लिए विकासनगर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसके चलते कुछ पुलिस कर्मियों की तैनाती यमुना नदी में ही की गई है बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली यमुना नदी में उतार कर अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं और मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने बैठे रहते हैं। जब मीडिया कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची तो खनन माफिया अपने ट्रैक्टर लेकर इधर-उधर भागने लगे राइस मिल के पास दो पुलिसकर्मी तैनात थे और नंबर 1 पुल के पास यमुना नदी में तीन पुलिसकर्मी तैनात पाए गए और जब उन पुलिस कर्मियों से आवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों के बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वह लोग पानी में नहीं उतर सकते और उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करने में भी असमर्थ हैं।
अब जब पुलिसकर्मी खनन माफियाओं के अवैध खनन करते ट्रैक्टरों को रोक नहीं सकते और उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही करने में भी असमर्थ हैं तो फिर यमुना नदी में किस ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं इस सवाल का जवाब तो उक्त पुलिसकर्मी ही बेहतर ढंग से दे सकते हैं।