विकासनगर-सरकार एवं प्रशासन की सख्ती करने के बावजूद भी खनन माफिया बाज आने को तैयार नहीं हैं लगातार यमुना नदी से अवैध खनन कर रहे हैं। जिसमें सरकार को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विकास नगर पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज।
वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विकासनगर पुलिस टीम ने पुल नंबर एक से अवैध खनन को लेकर छापे मारी करते हुए मौके से चार ट्रैक्टर ट्रालीयों को अवैध खनन से भरे होने पर मे सीज कर दिया गया जिनकी वाहन संख्या है UK16 CA-1729 ट्रैक्टर ट्राली,UK16 CA -2561 ट्रैक्टर ट्राली,UK16 CA – 5054 ट्रैक्टर ट्राली, UK16 CA – 1484 ट्रैक्टर ट्रालीयों को कब्जे में ले कर सीज कर दिया गया। इसकी रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेजी जा रही है और आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी रहेगी।अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में वरि0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी कोतवाली विकासनगर, अ0उ0नि0 रघुवीर सिंह कोतवाली विकासनगर, कानि0 प्रवीन चौहान कोतवाली विकासनगर शामिल रहे।