News India24 uk

No.1 News Portal of India

स्मैक तस्करी में 11.07 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहसपुर-उत्तराखंड राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए हैं जिसमें सहसपुर थाना क्षेत्र की सभावाला पुलिस ने एक तस्कर को 11.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

सभावाला चौकी प्रभारी विवेक राठी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार लगातार सहसपुर पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं। पुलिस टीम गठित कर लगातार नशा बिक्री करने वालों का चिन्हिकरण कर छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है इसी क्रम में गठित पुलिस टीम को दिनांक 04.08.2023 को ग्राम हसनपुर स्थित मलूक चंद खाले से अचानक चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त सलमान पुत्र शब्बीर निवासी हसनपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष को मोटरसाइकिल संख्या UK 16E/7524 पर 11.07 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उस पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 अन्य मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने अभियुक्त के विरोध अंतर्गत धाराओं में 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सभावाला विवेक राठी कॉन्स्टेबल प्रमोद और कॉन्स्टेबल दीपक शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: