News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 6 घंटे में किया चोरी हुआ ट्रक बरामद, अंतरराज्य गिरोह का एक सदस्य भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सहसपुर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से धर्म वाला चौकी क्षेत्र से एक 12 टायरा डंपर चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई जिस पर सहसपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस कप्तान देहरादून के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सहसपुर थाना पुलिस और SOG की अलग-अलग टीमों का गठन कर दिशा निर्देश देकर रवाना कर दिया गया पुलिस टीम के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया।पुलिस टीमों के द्वारा किये गये त्वरित प्रयासो के फलस्वरूप 06 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त मो0 अकरम खान पुत्र मोहम्मद सईद ग्राम नरियला थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह, हरियाणा, उम्र 26 वर्ष को चोरी किये गये 12 टायरा डंपर संख्या UK07 CB 9657 (कीमत 45 लाख ₹ )के साथ मुरथल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त वसीम पुत्र जुहूरू निवासी ग्राम मोलिया, थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 20 वर्ष मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्तो वर्ष 2020 में थाना फिरोजपुर, जिला नूहू, हरियाणा से पिकअप वाहन चोरी में जेल जाना ज्ञात हुआ है, अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर, SSI प्रमोद कुमार थाना सहसपुर,SI विवेक राठी IC सभावाला ,SI भारत सिंह IC धर्मावाला,कानि पवन,कानि गणेश,कानि मंदीप वही एसओजी टीम के SI दीपक धारीवाल, कानि नवीन कोहली,कानि सोनी,कानि देवेंद्र,कानि वीरेंद्र गिरी,कानि मनोज,कानि जितेंद्र शामिल रहे। पुलिस की इस सफल कार्यवाही से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर विश्वास बढा है और पुलिस की भुरी भुरी प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!