विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहसपुर क्षेत्र की आसन नदी में NH निर्माण के काम के नाम पर आवैध खनन खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर 2 दिसंबर की शाम को अचानक खनन विभाग की टीम आसन नदी में पहुंची जिसमें अवैध खनन करते पोकलेन मशीन और तीन डंपरों पर कार्यवाही की गई।
जानकारी देते हुए जिला खान अधिकारी काजिम राजा के द्वारा बताया गया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के नाम पर आसन नदी में एमकेसी कंपनी के द्वारा बड़े पैमाने पर आवैध खनन किया जा रहा है जिसको लेकर खनन निदेशक एस एल पैट्रिक और एडिशनल डायरेक्टर राजपाल लेघा की अगवाई में खनन विभाग की टीम औचक निरीक्षण पर पहुंची तो एक पोकलेन मशीन और तीन डंपर 10 टायरा को आसन नदी से अवैध खनन करते हुए पाया गया जिस पर उक्त सभी वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई जिसमें डंपरों पर लगभग 55-55 हजार का जुर्माना और पोकलेन मशीन पर लगभग चार लाख कुछ का जुर्माना लगाया गया साथ ही आसन नदी में आवैध खनन वाली जगह का निरीक्षण किया गया जिसकी सघन जांच की बात की गई जिसमें अनुमानित लगभग 1 करोड रुपए से ऊपर का जुर्माना लग सकता है। जिला खान अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी एमकेसी कंपनी पर अवैध खनन करने पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया था और यह भी बताया कि खनिज विभाग की टीम के द्वारा इस तरह का औचक निरीक्षण और कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगा।
खनन विभाग के छापेमारी टीम में माईनिंग डायरेक्टर एस एल पैट्रिक, एडीशनल माईनिंग डायरेक्टर राजपाल लेघा, जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम राजा, माइनिंग इंस्पेक्टर जिज्ञासा बिष्ट, मीनिंग सर्वेयर शबीना नाज खनन मोरी कुबेर सलाल और परिवर्तन दल की टीम से ऐश्वर्या शाह आदि शामिल रहे।