News India24 uk

No.1 News Portal of India

फैक्ट्री की महिला कर्मचारियों ने छेड़छाड़ का अभद्र व्यवहार के विरोध में किया प्रदर्शन

विकासनगर-महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार के मामले आए दिन फैक्ट्री में सुनने को मिलते रहते हैं ऐसा ही एक मामला लंघा रोड पर स्थित “विनर अंपायर प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड” फैक्ट्री का सामने आया है फैक्ट्री के मेंन गेट पर महिला कर्मचारियों ने नीचे बैठकर अपना विरोध जताया और उक्त कर्मचारी को फैक्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की।

महिला कर्मचारियों का आरोप था कि “विनर प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी में वह सभी महिलाएं कार्य करती हैं जहां फैक्ट्री में सूरज नामक कर्मचारी उन महिलाओं के साथ गाली गलोज व अभद्र व्यवहार करता है और साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ की हरकतें भी करता है। उक्त सूरज नामक कर्मचारी के इस तरह की हरकतों से परेशान होकर महिलाओं ने 30 नवंबर को फैक्ट्री के गेट के आगे नीचे बैठकर अपना विरोध जताया और मीडिया के माध्यम से मांग की की उक्त सूरज नामक कर्मचारी को फैक्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाया जाए जिससे फैक्ट्री में काम कर रही महिलाएं इज्जत और सम्मान के साथ काम कर सकें।
वहीं जब मीडिया कर्मियों ने फैक्ट्री संचालकों से बात करनी चाही तो फैक्ट्री के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने कहा की फैक्ट्री संचालकों ने किसी भी तरह की किसी से कोई बात करने से साफ मना कर दिया है।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर देवभूमि उत्तराखंड में काम के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न व शोषण कब तक होता रहेगा आखिर किसकी शह पर उक्त कर्मचारी के द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और फैक्ट्री संचालकों के द्वारा उक्त कर्मचारी के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: