News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में दो लाख रुपए मूल्य की चरस के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलसी थाना पुलिस शनिवार 16 मार्च को मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए संदिग्धों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही हेतु गठित टीम विशेष अभियान चलायें हुए थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने कोटी रोड से एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत दो लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस टीम ने तस्कर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

आरोपी के खिलाफ कालसी थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी की पहचान भगत राम पुत्र मधुराम उम्र 40 वर्ष निवासी धारिया मलेथा तहसील चकराता के रूप में हुई।

कालसी पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया कि आरोपी बरामद चरस को किसी नेपाली मूल के व्यक्ति से खरीद कर छिपरो में बेचकर अधिक धन कमाने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी धरा गया।

error: Content is protected !!