श्री रामलीला समिति हरबर्ट पुर के तत्वाधान में विजयादशमी के अवसर पर बी डी एम स्कूल देहरादून रोड हरबर्ट पुर में होने वाले दशहरा उत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई है। कल शाम 6 बजे से गौरव काली आर्ट ग्रुप के मंचन कार्यक्रम से कार्यक्रम का प्रारंभ होगा तथा 8 बजे रावण,कुंभकर्ण ,मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा।
श्री रामलीला समिति हरबर्ट पुर समस्त श्रद्धालुओं से आह्वाहन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर दशहरा उत्सव का आनंद ले,धर्म लाभ उठाए।आशीष जैन,जितेंद्र रावत,विनोद कश्यप,पंकज गौड,संतोष रावत,देवेंद्र चावला,अनुज कौशिक,अनुज गुप्ता,परवीन अरोड़ा,संदीप चावला,अमन गर्ग समिति सदस्यगण।