News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस की सतर्कता के चलते दो शातिर नशा तस्कर चरस की बड़ी खेप के साथ हुए गिरफ्तार…

पुलिस की सतर्कता के चलते दो शातिर नशा तस्कर चरस की बड़ी खेप के साथ हुए गिरफ्तार

 

विकासनगर : देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ खुलकर खेल रही दून पुलिस हर बोलिंग पर चौके छक्के लगा रही दून पुलिस। ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करी करने वाले दो तस्करों को 5 लाख रुपए की चरस के साथ किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10/10/2024 को चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर थाना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बस के माध्यम पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस को देहरादून सप्लाई किया जा रहा है।

सहसपुर थाना इंचार्ज मुकेश त्यागी ने तत्काल उक्त सूचना पर पुलिस टीम गठित की और गठित पुलिस टीम द्वारा एक प्राइवेट बस संख्या – UK07PA0712, जो की गुन्दयाड गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून आ रही थी, चेकिंग के दौरान रोक कर चैक किया गया तो बस में सीट के नीचे बने केबिन के अंदर से पुलिस को भारी मात्रा में 2 किलो 580 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद जिसकी कीमत ₹500000 की गई। अवैध चरस को चालक व परिचालक द्वारा उत्तरकाशी से तस्करी कर देहरादून लाया जा रहा था। आरोपियों की पहचान चालक का नाम नसीम पुत्र हनीफ‌ निवासी जीवनगढ़ कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून व परिचालक का नाम तालिब पुत्र मोमीन निवासी भंडारी बाग देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने बरामद 2 किलो 580 ग्राम चरस को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।


पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह देहरादून – पुरोला उत्तरकाशी रूट पर काफी समय से बस चलाते हैं तथा पुरोला उत्तरकाशी क्षेत्र से चरस को सस्ते दामों में खरीदकर बस में छिपाकर देहरादून लाते है, जिसे उनके द्वारा देहरादून में महंगे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाया जाता है, अभियुक्तों द्वारा बस में चरस को छुपाने के लिए सीट के नीचे एक अलग से केबिन बनाया गया था, जिससे चेकिंग के दौरान कोई आसानी से उन्हें पकड़ न सके।

सहसपुर थाना इंचार्ज मुकेश त्यागी के निर्देशन में उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सटीक रणनीति के चलते अवैध चरस की बड़ी खेप के साथ फिल्मी स्टाइल में तस्करी कर रहे नशा तस्कर चढ़ पाए पुलिस के हत्थे,पुलिस टीम में नि० मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर,उ०नि० अमित कुमार ,उ०नि० मंगेश कुमार ,कां० विकास त्यागी ,कां० अनिल कुमार शामिल रहे।

 

 

 

 

error: Content is protected !!