News India24 uk

No.1 News Portal of India

जिला कारागार, हरिद्वार से दो बन्दियों के पलायन की घटना…

 

जिला कारागार, हरिद्वार से दो बन्दियों के पलायन की घटना

जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी पंकज पुत्र मगन लाल एवं विचाराधीन बदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम द्वारा 11 अक्टूबर, 2024 की सांयकाल को कारागार से पलायन की घटना कारित की गयी।

उक्त पलायन की घटना में सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा इस पलायन की घटना के लिए 06 कार्मिकों 1. प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, 2.  कुवंर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चक्राधिकारी, 3. प्रेम शंकर यादव, दिन हेड वार्डर, 4. विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड, 5. ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक-प्रभारी निर्माण स्थल, 6. नीलेश कुमार, हेड वार्डर-प्रभारी गेटकीपर को उनके द्वारा ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के निमित्त प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच हेतु उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है। विस्तृत जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

error: Content is protected !!