News India24 uk

No.1 News Portal of India

DM संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय किया निरीक्षण…

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को संचालित निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रिवरफ्रंट के कार्यो में तेजी लाए। तीर्थ पुरोहित आवास निर्माण कार्यो को इसी वर्ष पूर्ण किया जाए। मास्टर प्लान के अंतर्गत जितने भी कार्य अभी तक पूर्ण कर लिए गए है, उनको तत्काल हैंडओवर किया जाए। सिविक एमिनिटी सेंटर और टीआईसी निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को मास्टर प्लान के तहत स्थापित स्ट्रीट लाइट एवं अन्य विद्युत व्यवस्था पर होने वाले व्यय भार का आंकलन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, हास्पिटल एक्सटेंशन, सिविक एमीनिटी सेंटर, एराइवल प्लाजा, लूप रोड, मंदिर सौन्दर्यीकरण, शेषनेत्र व बदरीश झील आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। पीआईयू के अधिकारियों ने मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित पीआईयू और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!