फार्मा कंपनी में आग,
सेलाकुई की फार्मा कंपनी में लगी आग, 9 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे…
सेलाकुई : फार्मा कंपनी में भीषण आग, मैनेजर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 9 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे…
मैनेजर कपिल राठी ने जोखिम उठाकर एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन को बंद कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया…
देहरादून : सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फार्मा सिटी में आज एक दवा बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कंपनी के 9 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, ये घटना हैब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च लिमिटेड में हुई, जहां एलपीजी प्यूरीफिकेशन और चेंबर सेक्शन में गैस लीकेज के कारण आग लग गई। फायर विभाग के प्रभारी इसम सिंह ने बताया कि कंपनी में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडरों का भंडारण किया गया था, जो आग का मुख्य कारण बन गया। आग पर काबू पाने के लिए तीन वाटर टेंडरों का इस्तेमाल किया गया, और पास की कंपनियों से पानी की आपूर्ति जारी रखी गई।
घटना के वक्त कंपनी में करीब 200 मजदूर काम कर रहे थे। समय पर सजगता दिखाते हुए पास की कंपनी के मैनेजर कपिल राठी ने जोखिम उठाकर एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन को बंद कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों मजदूरों की जान बचाई और संभावित आर्थिक नुकसान को टाला।
आग की इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं और प्रशासन ने स्थिति की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।