58 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल : 12.11.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की तस्करी व परिवहन की रोकथाम हेतु 11-11-2024 को थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा कैलाश गेट माहेश्वरी गेस्ट हाउस के पास मुनि की रेती से निशांत पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगानगर, थाना ऋषिकेश जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 58 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब गढ़वाल गोल्ड खुमानी मेट्रो लिकर समय 2045 बजे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु.अ.सं 125/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण :-
58 पाउच अंग्रेजी शराब गढ़वाल गोल्ड मेट्रो लिकर
नाम पता अभियुक्त:-
निशांत पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगानगर, थाना ऋषिकेश जनपद टिहरी गढ़वाल मूल पता- कादरपुर, थाना रायपुर, बिजनौर उ.प्र.,(उम्र 38 वर्ष)
पुलिस टीम:-
1- si किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती।
2- HC 137 सुनील सैनी