News India24 uk

No.1 News Portal of India

मोटर वाहन अधिनियम की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां ग्रामीणों ने आरटीओ विकासनगर को दिया ज्ञापन

विकासनगर-आसन कंजर्वेशन रिजर्व बेल्ट की 10 किलोमीटर परिधि में एक रिवर ट्रेनिंग का खनन पट्टा एक कंपनी को आवंटित हुआ है जहां से दिन-रात भारी-भारी मशीनों से खनन कार्य हो रहा है खनन पट्टे से निकलने वाली गाड़ियां दिन-रात ओवरलोड खनन सामग्री RBM भरकर सड़कों पर दौड़ रही हैं हद की बात है खनन सामग्री RBM को डंपरों में इतना ओवरलोड भरा जाता है की डंपर के ऊपर पहाड़ जैसा नजर आता है । सड़कों पर चलते समय उक्त वाहनों से बोल्डर वगैरा गिरते रहते हैं जिससे कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है किसी सड़क पर चल रहे आम इंसान की या यूं कहें कि दोपहिया वाहन पर जा रहे किसी का परिवार कभी भी खत्म हो सकता है लेकिन शासन प्रशासन को इससे क्या किसी का परिवार मरता है तो मारे किसी की जान जाती हो तो जाए। उक्त वाहनों से गिरने वाली खनन सामग्री बोल्डर से कोई अप्रिय घटना न घट जाए इसको लेकर ग्राम वासियों ने एआरटीओ विकासनगर जिनका कार्यालय ढालीपुर में स्थित है को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से एआरटीओ महोदय को अवगत कराया गया कि आपके कार्यालय के सामने से मोटर वाहन अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए खनन सामग्री के ओवरलोड भरे वाहन गुजर रहे हैं जिनमें से अक्सर बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर गिर रहे हैं बावजूद इसके आरटीओ प्रशासन उक्त वाहनों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही करने से परहेज कर रहा है। जबकि छोटे-छोटे वहां जैसे ई रिक्शा छोटा हाथी पर अक्सर आरटीओ को कार्यवाही करते हुए देखा जाता है फिर आरटीओ विकासनगर के अधिकारियों को उक्त ओवरलोड से भी ओवरलोड भरे खनन सामग्री के वाहनों को जाते हुए क्यों नहीं देखा जा रहा है और उन पर सख्त कार्यवाही क्यों कि नहीं जा रही है।

यदि इसी प्रकार से प्रशासन द्वारा ओवरलोड खनन सामग्री से भरे वाहनों को छूट दी जाती रही तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है और सड़के तो बहुत जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी ‌‌। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ओके ओवरलोड चल रहे हैं वाहनों पर रोक ना लगाई गई कार्यवाही ना की गई तो यदि भविष्य में कोई उक्त वाहनों से कोई घटना घटती है तो उसका समस्त जिम्मेदार एआरटीओ विकासनगर प्रशासन होगा। अब देखना यह होगा कि एआरटीओ विकासनगर की आंखें खोल भी है या नहीं।

error: Content is protected !!