News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान में पुलिस को मिली एक और सफलता…

पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान में पुलिस को मिली एक और सफलता

गुमशुदा युवती को सूचना मिलने के कुछ ही घण्टों में बरामद कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया

प्रदेश स्तर पर चल रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत, जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़,  रेखा यादव के निर्देशन में तथा सी.ओ. परवेज अली के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन स्माइल टीम निरंतर गुमशुदाओं को उनके परिवार से मिलाने में जुटी है। इसी क्रम में,
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती के घर से बिना बताये चले जाने और वापस न लौटने की सूचना प्राप्त हुई।

एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज जलाल व ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही की। तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने गुमशुदा युवती को सर्विलांस की मदद से कुमौड़ के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

error: Content is protected !!