News India24 uk

No.1 News Portal of India

जनपद में यातायात प्रबन्धन तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत होगा चौराहों का निर्माण

 

जनपद में यातायात प्रबन्धन तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत होगा चौराहों का निर्माण

चौराहों को सांस्कृतिक परिदृश्य एवं पारंपरिक लोक कलाकारी से किया जाएगा सौन्दर्यीकृत

शुरूआती चरण में 03 चौराहों को किया जाएगा विकसित, सड़क सुरक्षा के साथ ही राज्य की लोक एवं स्थापत्य कला से पयर्टकों को रूबरू करना है उद्देश्य

चौराहों पर दिखेगी राज्य की विभिूतियों तथा राज्य आंदोलन से जुड़ी स्मृति।

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सुधारीकरण कार्यों के साथ ही लोक संस्कृति एवं पांरपरिक कला से जोड़कर किया जाएगा चौराहों का सौन्दर्यीकरण।

देहरादून : 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शहर में भ्रमण के दौरान पर यातायात व्यवस्था सुधार हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत चौराहों के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार की जा रही है। जहां चौराहों के सुधारीकरण से यातायात व्यवस्थाएं सुगम बनेंगी वहीं चौराहों राज्य के पारम्परिक स्थलों के अनुसार विकसित एवं सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। हार्ट ऑफ द सिटी में 03 मुख्य जगह दिलाराम चौक, साई मंदिर, जंक्शन, कुठाल गेट पर स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु व्यापक योजना तैयार की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क का सुधार किया जाएगा, साथ ही चौक निर्माण में राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुई कला के माध्यम से चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। लोक परंपरा एवं सांस्कृतिक धरोहर एवं धार्मिक एवं रमणीक स्थलों की कलाकृति के साथ आंदोलनकारी की स्मृति। वहीं नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के के निर्देशों के क्रम में शहर का निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़कों एवं चौराहों के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण की योजना बनाई गई है।

error: Content is protected !!