News India24 uk

No.1 News Portal of India

केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा की आशा नौटियाल की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस को बड़ा झटका

तीसरी बार जीत हासिल की भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा में दिखाई अपनी लोकप्रियता

केदारनाथ -भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने उत्तराखंड का केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव जीत लिया है. पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. हालांकि अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. आशा की जीत से उत्तराखंड बीजेपी में खुशी की लहर है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रत्याशी की जीत की खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी.इसी साल जुलाई में हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे. विपक्ष ने बीजेपी की इन हार पर काफी चुटकियां ली थीं. इस बार केंदारनाथ उपचुनाव को बीजेपी और सरकार ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था. चार-चार मंत्रियों के साथ खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे थे.आखिर बीजेपी संगठन और सीएम धामी की मेहनत रंग लाई और पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव जीत लिया है.

शनिवार सुबह 8 बजे जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहले राउंट की काउंटिंग से ही बीजेपी की आशा नौटियाल ने बढ़त बना ली थी. हर राउंड में उनकी बढ़त बढ़ती चली गई. आखिर में जब 14 राउंड की मतगणना पूरी हुई तो बीजेपी की आशा नौटियाल चुनाव जीत चुकी थीं.कांग्रेस को केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में भी मंगलौर और बदरीनाथ सीट जैसी उम्मीद थी. उनके सभी दिग्गज नेताओं ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाला था. लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं ला सकी. पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत को हार का सामना करना पड़ा.

error: Content is protected !!