उत्तराखंड:भारतीय जनता युवा मोर्चा में पुष्कर धामी की टीम में साथ काम कर चुके भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री विपुल अग्रवाल ने कहा कि लगता है “युवाओं की हामी, पुष्कर धामी” के नारों की गूंज अभी तक विपक्षी दलों के कानों तक नहीं पहुंच पाई है जबकि पूरा प्रदेश इन नारों से गुंजायमान है। शपथ-ग्रहण से पहले पुष्कर धामी जी पर उंगली उठा रहे विपक्षी दलों को भाजपा की ताकत और अनुशासन दोनों का काफी कुछ अहसास तो हो गया होगा।
शपथ-ग्रहण के बाद तत्काल ऐक्शन में आते ही अपनी पहली कैबिनेट में धामी जी ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार की सौगात देते हुए विभिन्न विभागों में लगभग 20- 22 हजार खाली पड़े पदों और बैकलाॅग के रिक्तियों सहित समस्त रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने कैबिनेट में संकल्प लिया है कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करेगी तथा आम जनमानस की सुविधा के लिए विशेष रूप से सभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शिविरों के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित किये जाने हेतु भी सरकार संकल्पित है।
भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के प्रखर और ऊर्जावान नेतृत्व में राज्य प्रगति तथा विकास के पथ पर और तेजी से अग्रसर होगा एवं देवभूमि की जनता की आकांक्षाएँ पूर्ण होंगी।