News India24 uk

No.1 News Portal of India

नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने मेरठ उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने मेरठ उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

अभियुक्त के कब्जे से अपह्ता को किया बरामद ।

सहसपुर : 14-12-2024 को वादी निवासी सभावाला सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से कहीं गई थी, जो वापस नही आई है, सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 355/2024 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपह्ता की शीघ्र बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी की गई तो संजय कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी हेतु ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर 15-12-2024 को अभियुक्त संजय कुमार पाल को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अपह्ता को बरामद किया गया ।

पूछताछ में नाबालिक पीडिता ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की जानकारी दी, जिस पर पीडिता के बयानों व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 64 BNS व ¾ पोक्सो अधि0 बनाम संजय कुमार पाल का इजाफा किया गया है।

नाम पता अभियुक्त :-

1- संजय कुमार पाल पुत्र जगदीश पाल निवासी- ग्राम जौला थाना बुढाना, जिला मुजफ्फनगर, उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष।

पुलिस टीम :-

1- अ0उ0नि0 प्रमोद काला,
2- कां0 कुलदीप कुमार
3- म0कां0 बबली नेगी

error: Content is protected !!