चकराता:फेडिज कपसाड वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर पूजा गॉड ने ब्लॉक चकराता के खिलाफ शुक्रवार को त्यूनी तहसील में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य सचिव उत्तरां खंड शासन को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने चकराता और कालसी ब्लॉक के प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की मांग मुख्य विकास अधिकारी देहरादून से की थी। उनके निर्देश पर एवीडियो चकराता राजेंद्र जोशी ग्राम पंचायत अटाल सेंज की पंचायत जांच करने 11 जून को पहुंचे।
आरोप है कि अधिकारियों ने जांच को निष्प्रभाव बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित की गई। जिसका विरोध डॉक्टर पूजा गॉड ने किया कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास सूची बनाई है वह अपनी जांच किस प्रकार से कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद जांच करने पुनः वीडियो चकराता 7 जुलाई को अटाल पंचायत में पहुंची जहां उन्होंने खानापूर्ति करके वापस चल बनी। कहा की यदि जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो संगठन ब्लॉक के खिलाफ न्यायालय की शरण लेने के लिए मजबूर होगा।