Uttarakhand के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पीएम मोदी से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब 1 घंटा 15 मिनट तक चली है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने पर धामी को बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा। साथ ही पीएम मोदी ने सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मीटिंग के दैरान धामी ने कहा कि प्रदेश में हेल्थ सेक्टर में सुधार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमायूं मण्डल में भी इसी प्रकार के एक एम्स की स्थापना का अनुरोध किया। इसके साथ ही आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की स्वीकृति प्रदान करवाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में स्थान बना रहा है। निर्धारित समय से एक घंटा अधिक समय दिये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखण्ड की जनता के प्रति प्रधानमन्त्री जी के लगाव और चिंतन का परिचायक है।