News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते रद्द की कावड़ यात्रा

उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को रद्द करने का फैसला किया है. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है.उत्तराखंड सरकार 30 जून को ही यात्रा स्थगित करने का आदेश कर चुकी है।

यात्रा के पक्ष में थे उत्तराखंड के नए सीएम

बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने पहले ही ये फैसला लिया था कि कोरोना महामारी के बीच यात्रा नहीं होगी. लेकिन तब तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री थे. अब बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया तो कांवड़ यात्रा शुरू करने की अटकलें शुरू हो गईं. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम से बातचीत की.

बता दें कि बीते दिनों पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा था कि कांवड़ यात्रा केवल उत्तराखंड का विषय नहीं। इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व मध्यप्रदेश आदि राज्य शामिल हैं। यह श्रद्धा व आस्था से जुड़ा आयोजन है। यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना न बढ़े। ऐसा न हो कि कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं के जानमाल को खतरा हो।

error: Content is protected !!