News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एनएचएम की विधानसभा में की बैठक

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में एनएचएम की बैठक ली. स्वास्थ्य से संबंधी तमाम पहलुओं पर बातचीत के साथ ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर धन सिंह रावत ने अधिकारियों से फीडबैक लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर तक उत्तराखंड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र से हर माहीने 20 लाख वैक्सीन की डोज दिए जाने की मांग उनकी तरफ से की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.

रिक्त पदों पर होगी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में कहा कि 50 दिनों में स्वास्थ्य विभाग में 1850 पदों पर नर्स, डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ की होगी भर्ती. 7210 ग्राम सभाओं में समितियों का गठन किया जाएगा. हर 15 दिन में ग्राम समितियों की बैठक होगी. प्रदेश में 10 हजार से अधिक टीबी के मरीज स्वास्थ्य हुए हैं.

error: Content is protected !!