News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड प्रशासन ने कोविड-19 के चलते कावड़ियों के लिए चेतावनी की जारी

उत्तराखंड: कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने कांवड़ियों को रोकने के लिए चेतावनी जारी कर दी है। प्रतिबंध के बावजूद भी अगर कोई कांवड़ लेने आता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने कहा

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘बडे ह्रदय’ के हैं और जनहित में कांवड़ यात्रा स्थगित करने के राज्य सरकार के निर्णय से नाराज नहीं हो सकते. उनियाल ने कहा कि पहले भी सरकार ने इसे रद्द किया था लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर जब कांवड़ यात्रा पर पुनर्विचार किया गया तो इसे स्थगित करना उचित समझा गया.

कांवड़ यात्रा क्यों कहा जाता है

इसमें आने वाले श्रृद्धालु लकड़ी पर दोनों ओर टिकी हुई टोकरियों के साथ पहुंचते हैं और इन्हीं टोकरियों में गंगाजल लेकर लौटते हैं। इस कांवड़ को लगातार यात्रा के दौरान अपने कंधे पर रखकर यात्रा करते हैं, इसलिए इस यात्रा कांवड़ यात्रा कहा जाता है।

error: Content is protected !!