News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून के डीएम कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए नजर, किया औचक निरीक्षण

देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन में नजर आए। मंगलवार रात दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था को देख अधिकारियों को फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों की विभिन्न व्यवस्थाओं सहित निक्कू एवं पिक्कू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल में बनाई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी से ली।

तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सालय में कम से कम 150 बेड की व्यवस्था तत्काल करने को कहा। इसके लिए चिकित्सा प्रबन्धन के माध्यम से एक्टिव प्लान बनाते हुए उसकी सूचना से अवगत कराया कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में रखे गये दवाओं एवं उपकरणों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने दून मेडिकल कॉलेज में की गयी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों पर नाराजगी जताई। इस दौरान आपसी समन्वय बनाकर वस्तुस्थिति से एक सप्ताह के भीतर अवगत कराने और अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मुहैय्या कराने को कहा।

error: Content is protected !!