News India24 uk

No.1 News Portal of India

शराब की बोतल ना देने पर दुकानदार के सिर पर बोतल फोड़ने वाली सिपाही को किया सस्पेंड

देहरादून:शराब की बोतल नहीं देने पर सिपाही ने दुकान संचालक के सिर पर खाली बोतल फोड़ दी। इसे लेकर घायल दुकान संचालक के भाई की तरफ से पटेलनगर थाने में आरोपी सिपाही और उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही अमित तोमर को सस्पेंड कर दिया। घटना बुधवार रात की है। सिपाही अमित तोमर आईएसबीटी चौकी में तैनात है। आईएसबीटी परिसर में शरद वर्मा कंफेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। आरोप है कि सिपाही अमित तोमर अक्सर उनकी दुकान पर जाता और शराब की बोलत मांगता। आरोप लगाया कि बुधवार शाम शराब की बोतल मांगी गई।

दुकान संचालक ने मंगवा दी। उसे पीने के बाद दूसरी बोतल मंगवाकर देने का आरोप लगाया। दुकान संचालक ने मना किया। आरोप है कि इस पर सिपाही अमित ने शरद के सिर पर खाली शराब की बोतल फोड़ दी। घायल शरद को स्थानीय लोग आईएसबीटी चौकी लेकर पहुंचे। आरोप है कि वहां चौकी में तैनात दरोगा ने गलत व्यवहार किया। इसके बाद डीजीपी को फोन किया तो गया तो पुलिस ने कार्रवाई की। मामले में घायल के भाई अमित वर्मा की तरफ से आरोपी सिपाही और उसके अज्ञात दो साथियों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

चोट गंभीर तो बढ़ेगी धारा

एसएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के मेडिकल का परीक्षण करया जा रहा है। सिर में टांके लगे हैं। चोट गंभीर प्रवृत्ति की होगी तो आरोपी सिपाही के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 लगाई जाएगी। यह धारा लगी तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

error: Content is protected !!