देहरादून : आज 7 फरवरी 2025 को प्रभागीय वन अधिकारी भू० सं० वन प्रभाग कालसी के० एन०भारती, उप प्रभागीय वनाधिकारी शिप्रा शर्मा के निर्देशों के क्रम में चौहडपुर रेंज द्वारा वन अग्नि काल 2025-26 की रोकथाम के क्रम में रुद्रपुर अनुभाग में वन अग्नि सुरक्षा गोष्टी व मॉक ड्रिल की गई इस कार्यक्रम में समस्त बीट वाचर एवं फायर वाचर को व्यक्तिगत सुरक्षा तथा वन अग्नि नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया साथ मे वायरलेस सेट मोबाइल कनेक्टिविटी तथा वाहन परीक्षण, का रिस्पांस टाइम कम करने हेतु एक मॉक ड्रिल की गई मॉक ड्रिल के दौरान डू मेट 7 ए में 1:00 बजे वन अग्नि की सूचना प्राप्त हुई जिसे 1:10 a.m पर पूर्ण रूप से नियंत्रित किया गया मॉक ड्रिल में वन क्षेत्राधिकार चौहापुर पंकज ध्यानी ,अनु०अधिकारी रुद्रपुर दीपक उनियाल, वन बीट अधिकारी रुद्रपुर लोकेश धामी, वन दरोगा भगत रावत, राजेश पाल,अशोक कुमार, सतपाल चौहान वन बीट अधिकारी पवन कुमार ,अमित नेगी, विपिन चौहान ,इंतजार अहमद, बृजेश कुमार ,श्रीपाल अस्वल,इनाम, भगत राम चमोली वीट सहायक सुलेमान, आभास, दिनेश, शांति, महेंद्र, राजा…… आदि मौजूद रहे।
मॉक ड्रिल में फायर वाचर को ब्लोअर चलाने एवं आपको किस प्रकार नियंत्रण किया जाएगा का प्रशिक्षण दिया गया।