News India24 uk

No.1 News Portal of India

नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार…

 

महिला एवं बाल अपराधों के प्रति गंभीर दून पुलिस

नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

कोतवाली विकासनगर:-

15/12/2024 को विकासनगर निवासी व्यक्ति द्वारा थाना विकासनगर पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष, जो कि -14/12/2024 को पोंटा गई थी, अभी तक वापस नहीं आयी है। तलाश करने पर भी उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा -137(2) BNS बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर पीडिता की तलाश हेतु टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा सर्विलांस व अन्य माध्यमो से गुमशदा युवती के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो रज्जन द्विवेदी नाम के व्यक्ति द्वारा नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर अभियुक्त के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी करते हुए -22/02/2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्टनगर, मैट्रो स्टेशन के पास, थाना सरोजनी नगर जिला लखनऊ से अभियुक्त रज्जन द्विवेदी पुत्र चन्द्रेश द्विवेदी निवासी ग्राम दायम पूर्वा, थाना थानगावं, जिला सीतापुर, उ0प्र0, उम्र- 26 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिक युवती को बरामद किया गया।

नाबालिक युवती से पूछताछ में उसने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात बतायी गयी, पीडिता के बयानों एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा -65(1)BNS एवं धारा 5/6 पोक्सो एक्ट की बढोतरी गई है। अभियुक्त के संबंध में जानकारी करने पर उसके पूर्व से ही शादी-शुदा होने तथा 02 बच्चो का पिता होने की जानकारी मिली हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

01-रज्जन द्विवेदी पुत्र चन्द्रेश द्विवेदी निवासी ग्राम दायम पूर्वा थाना थानगावं, जिला सीतापुर, उ0प्र0, उम्र – 26 वर्ष

पुलिस टीम

01-उ0नि0 विकसित पंवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल
02-अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी
03-हे0का0 नीरज शुक्ला

error: Content is protected !!