News India24 uk

No.1 News Portal of India

चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,एसपी ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार का इनाम…

जनपद टिहरी गढ़वाल  : 1/03/2025,

चोरी की मोटर साईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

SP ने पुलिस टीम के लिये की 10 हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा

टिहरी गढ़वाल : 01.02.2025 को थाना देवप्रयाग पर 01 मोटर साईकिल बुलट चोरी होने के बावत अभियोग 03/2025 पंजीकृत हुआ था।

आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय, के आदेशानुसार चोरी के खुलासे के लिये एस0ओ0जी0 एवं थाना देवप्रयाग पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था ।
🔷  01.03.2025 को तीनधारा देवप्रयाग के पास एस0ओ0जी0 एवं थाना देवप्रयाग की संयुक्त टीम द्वारा आने-जाने वाले सन्दिग्ध वाहन-व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी ।

🔷चैकिंग के दौरान ऋषिकेश की तरफ से एक बुलट पे दो लोग आते हुए दिखे जो की पुलिस को देखकर सकपकाये इस बुलट पर नम्बर प्लेट नही थी।
🔷 पुलिस की पूछताछ में चालक
गाड़ी के कागजात नही दिखा पाया था शक होने पर पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि उक्त बुलट (मो0सा0) इन दोनों ने इन्फील्ड शोरुम के यार्ड से कर्णप्रयाग से माह जनवरी में चोरी की थी ।
🔷पूछताछ से पता चला है कि उक्त चोरों के द्वारा 01 मोटर साईकिल बुलट देवप्रयाग से भी चोरी की गयी थी यह चोरी की बुलट इनके द्वारा छुटमलपुर के गंदेवड़ा गांव मे छुपाकर रखी गयी थी वहां पर पुलिस की हलचल देखकर उन्होने बुलट को ऋषिकेश मे छिपा दिया था । उक्त मोटर साईकिल भी पुलिस के द्वारा बरामद कर ली गई है ।

नाम पत्ता अभियुक्त:-
01 शोएब अहमद पुत्र शमदुशनी निवासी ग्राम अलाउद्दीन पुर थाना बड़ापुर जिला बिजनौर ।

02 अभिषेक जाटव पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम नरोत्तमगढ़ गिरी, थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर।

बरामदगी:- 2 मोटर साईकिल बुलेट

पुलिस टीम:-
SI ओमाकान्त भूषण SOG
Si राजेंद्र सिंह रावत SOG
ASI सुन्दर,HC, विकास सैनी
,CT नजाकत, CT रवींद्र
ASI योगेन्द्र शर्मा थाना देवप्रयाग
ASI महेंद्र राणा,HC विपेन्द्र,
CT रजनीश, CT नीरज

 

error: Content is protected !!