News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी ख़बर : काशीपुर के मेयर बाली ने सीएम से की कई इलाकों के नाम बदलने की मांग

काशीपुर के मेयर बाली ने सीएम से की कई इलाकों के नाम बदलने की मांग

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की और काशीपुर क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा करने के साथ-साथ उनसे काशीपुर की सनातनी जनता की भावनाओं के अनुरूप काशीपुर तहसील एवं नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में महापौर बाली ने कहा है कि काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से जहां एक ओर महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा वही ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप स्थलों को जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप किए जाने से सनातनी व्यवस्था में आपके विश्वास और विकल्प रहित संकल्प का सर्व समाज में और अधिक पुरजोर तरीके से मजबूती का एहसास कराया जाएगा। पत्र में मुख्यमंत्री से विनम्र अनुरोध किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र की सनातनी जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप देव तुल्य जनता को प्रफुलित होने का अवसर प्रदान करते हुए और इस काल खंड को युगों युगों तक अविस्मरणीय बनाए रखने हेतु आपका आशीर्वाद मिलना अति आवश्यक है।

महापौर बाली ने दिए गए पत्र में काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग को रामबाग, थाना साबिक को वासुदेव नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी को सूर्यसेन नगर, सरवरखेड़ा को लक्ष्मण नगर, बाबरखेड़ा को हरी नगर तथा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे को मां बाल सुंदरी देवी चौक, टांडा तिराहे को चौधरी चरण सिंह चौक, मंडी तिराहे को भगवान महावीर चौक, और रामनगर बाजपुर रोड बाईपास को भगवान चित्रगुप्त मार्ग, चीमा चौराहे को महाराजा अग्रसेन चौक, तथा जसपुर रोड पर स्थित चैती तिराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम पर करने का अनुरोध किया है और साथ ही कहा है कि धार्मिक एवं पौराणिक नगरी काशीपुर की जनता आपके द्वारा किए गए इस परोपकार को कभी नहीं भूलेगी।

error: Content is protected !!