देहरादून।
बुधवार सुबह 3:00 बजे जिला खान अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम द्वारा मसूरी, कैम्पटी, यमुना पुल क्षेत्र में उपखनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की चैकिंग की गई जिसमें पाँच ट्रकों पर चालानी कार्रवाई की गई ।
जिला खनन अधिकारी देहरादून नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि उनके संज्ञान में आया कि यमुना पुल, कैंम्पटी होकर मसूरी शहर में बिना रवन्नों के उपखनिज लाया जा रहा है, जिसके क्रम में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया कि पाँच वाहनों में ई-रवन्ना में अंकित उपखनिज की मात्रा से अधिक मात्रा में उपखनिज का परिवहन किया जा रहा था ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, इसके अलावा विकासनगर में दो ट्रैक्टरों का चालान किया गया इस प्रकार कुल सात वाहनों पर दो लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया ।
टीम में शिवानी देवलाल, सविना नाज, कुमेर सलाल, आशीष कुमांई आदि मौजूद रहे ।