News India24 uk

No.1 News Portal of India

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल। 07-05-2025

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुनि की रेती

आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सीआईयू व प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती के नेतृत्व में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया।

06-05-2025 को सीआईयू टिहरी गढ़वाल व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चंद्रभागा नदी से अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये अभि0 मोहित पाल पुत्र साधू सिंह पाल निवासी – अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 8 Bupenorphine Injection बरामद हुये। अभि0 द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि व इंजेक्शन सिडकुल हरिद्वार से खरीदकर लाया था। अभिo पूर्व में थाना देवप्रयाग से चरस में जेल जा चुका है। अभि0 के विरूद् थाना मुनि की रेती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त:-
मोहित पाल पुत्र साधू सिंह पाल निवासी – अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश, देहरादून (उम्र 35 वर्ष)

बरामदगी विवरण
1- 8 Bupenorphine Injection-2 ml

आपराधिक इतिहास अभि0:-
1. मु0अ0सं0: 19 /2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 मनोज मंमगाई थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
2- उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत सी०आई०यू० टिहरी गढ़वाल
3- हे0का0 विकास सैनी सीआईयू टिहरी गढ़वाल।
4- हे0 का0 संदीप कुमार थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल।

error: Content is protected !!