News India24 uk

No.1 News Portal of India

भूमाफिया मिली भगत कर निर्माणाधीन NH पर ग्राम समाज की भूमि पर कर रहे कब्जा

भूमाफिया मिली भगत कर निर्माणाधीन NH पर ग्राम समाज की भूमि पर कर रहे कब्जा

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगातार भूमाफियाओं की नजर ग्राम समाज, नदी खाले की भूमि पर है लगातार भूमाफिया ग्राम समाज और नदी खाले की जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर बेच रहे हैं।

मामला ग्राम पंचायत हसनपुर का है जहां निर्माणधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से लगती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है पहला मामला हसनपुर ग्राम पंचायत का है जहां भू माफिया की भू माफिया ने खसरा नंबर 99 में एक डेढ़ से दो बीघा भूमि के कागज बहुत ही सस्ते दामों में कोड़ियों के भाव खरीदे और पहुंच गया संबंधित विभाग से मिली भगत कर खसरा नंबर 91 जो की ग्राम समाज की भूमि है पर कब्जा करने यहां तक की भू माफिया ने बाकायदा ग्राम समाज की भूमि पर चारों तरफ की बाउंड्री वॉल कर बीच में प्लाटिंग काट दी है जिसको लगभग 1 करोड़ से ऊपर के भाव में बेच भी दिया है। इतना सब कुछ होने के बाद भी तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी शांत बैठे हुए हैं शायद उनका उनका हिस्सा पहुंचा दिया गया होगा।

दूसरा मामला भी ग्राम पंचायत हसनपुर का ही है जहां भूमाफियाओं द्वारा निर्माणधीन NH पर मलूकचंद खाले बनी पुलिया के किनारे ग्राम समाज ,बरसाती खाले की भूमि पर अवैध कब्जा कर अपनी निजी प्लाटिंग के लिए रास्ता निकाल लिया गया है और साथ ही ग्राम समाज की भूमि पर लगभग 10 से 12 बीघा भूमि पर डीमार्केशन कर कब्जा कर ली गई है जो डिमार्केशन में खनिज सामग्री इस्तेमाल की जा रही है वह भी आसन नदी और बरसाती खाले से ही चोरी कर अवैध रूप से लाई जा रही है इसमें तहसील प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि इतने बड़े स्तर पर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे हो रहे हैं और तहसील प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर मूकदर्शक बना बैठा है।

यदि यूं ही तहसील प्रशासन की मिली भगत के चलते ग्राम समाज की भूमि और नदी खाले बंजर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे किए जाते रहेंगे तो कई नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। अवैध कब्जा ग्राम के संसाधनों का दुरुपयोग करता है, जिससे ग्रामवासियों को नुकसान हो सकता है, ग्राम समाज की भूमि ग्रामवासियों के सार्वजनिक उपयोग के लिए होती है, जैसे कि चारागाह, तालाब, और सार्वजनिक मार्ग। अवैध कब्जा ग्राम विकास योजनाओं को बाधित कर सकता है। जब तहसील प्रशासन के अधिकारी हुआ कर्मचारी ही मिली भगत पर कब्जे करवा रहे हो तो आखिर समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराएगा कौन।

error: Content is protected !!